CDN (Content Delivery Network) क्या है?

CDN एक प्रकार का नेटवर्क है जो सर्वर और उपयोगकर्ता के बीच भौतिक दूरी को कम करके वेबसाइट के कंटेंट को जल्दी लोड करता है. आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि CDN क्या है और यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है. हर कोई फास्ट लोडिंग वेबसाइट पसंद करता है. न केवल आपके वेबसाइट के विजीटर्स, बल्कि Google सहित अन्य सभी सर्च इंजन भी फास्ट लोडिंग वेबसाइट को अच्छी रैंकिंग प्रदान करते हैं.

यदि आपके पास एक वेबसाइट है और आपने वहां पर उच्च गुणवत्ता की छवियों का उपयोग किया है, बहुत
अधिक मात्रा में वहां टेक्स्ट है तो आपको उस वेबसाइट का स्पीड ऑप्टिमाइज़ करने की आवश्यकता है. यदि आपने वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म पर एक साइट बनाई है, तो निश्चित रूप से वहां प्लगइन इंस्टॉल होंगे! ये चीज़ें वेबसाइट के लोडिंग स्पीड को धीमा करते हैं.

वेबसाइट के लोडिंग स्पीड बढ़ाने के कई तरीके हैं, लेकिन इस पोस्ट में मैं सीडीएन (कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क) के बारे में बात करूंगा. यदि आपकी साइट वर्डप्रेस पर बनाई गई है, और यदि आप सीडीएन का प्रयोग करते हैं तो आप अपनी साइट की गति को थोड़ा बढ़ा सकते हैं. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क क्या है और इसका इस्तेमाल करना क्यों जरूरी है.

सीडीएन के विषय में कुछ जानकारी

आपको जानकर थोड़ा आश्चर्य लग सकता है कि इंटर्नेट पर आधे से अधिक वेबसाइट अपने वेबसाइट का स्पीड को फास्ट करने के लिए सीडीएन का इस्तेमाल करते हैं. CDN दुनिया भर के कई भौगोलिक स्थानों में आपकी वेबसाइट की सामग्री का एक कैश्ड संस्करण संग्रहीत करता है और यूजर के रिक्वेस्ट के अनुसार उसकी डिलीवरी करता है.

इंटरनेट के माध्यम से आप जिन साइटों पर जाते हैं, वे दुनिया के कुछ वेब सर्वर पर भौतिक रूप से संग्रहीत होते हैं. अब आपकी वेबसाइट का सर्वर लोकेशन दुनिया में कहीं भी हो सकता है, चलो मान लेते हैं, आपकी वेबसाइट का भौतिक सर्वर लोकेशन अमेरिका में है.

अर्थात, जब कोई विज़िटर आपकी साइट के लिए ब्राउज़र से अनुरोध करता है, तो आपकी साइट के पेज संयुक्त राज्य अमेरिका से विजीटर्स के कंप्यूटर तक पहुँचते हैं. जब आपका वेब सर्वर यूएस में स्थित है, तो निश्चित रूप से आपकी
साइट यूएस में तेजी से लोड होगी, लेकिन आपकी साइट एशिया से धीमी गति से लोड होगी. क्योंकि एशिया तक आपकी साइट तक पहुंचने के लिए बहुत दूरी की यात्रा करनी होगी.

इस मामले में, निश्चित रूप से, फास्ट पेज लोड प्रदान करने के लिए, आपके लिए किसी भी एशियाई सर्वर पर साइट को होस्ट करना सबसे अच्छा होगा. लेकिन मान लें कि यदि आपकी साइट पर अमेरिका से अच्छे विजीटर्स मिले, एशिया से अच्छे विजीटर्स मिले और रूस से भी अच्छे विजीटर्स आए, तो आप क्या करेंगे?

तो इस जगह पर कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क या सीडीएन काम में आता है. जब आप अपनी साइट को एक सीडीएन नेटवर्क से जोड़ते हैं, तो वह नेटवर्क आपकी साइट की कैश्ड प्रतियां एकत्र करता है और उन्हें दुनिया भर के सीडीएन सर्वरों पर संग्रहीत करता है.

अब यदि कोई एशियाई यूजर आपकी साइट पर जाना चाहता है, तो उसे एशिया में स्थित सीडीएन सर्वर से पृष्ठ दिखाया जाता है, अमेरिकी आगंतुक को अमेरिकी सर्वर से पृष्ठ दिखाया जाता है. इस तरह, पृष्ठ को उस स्थान से आगंतुक को परोसा जाता है, इसलिए साइट लोडिंग बहुत तेज़ हो जाती है.

सीडीएन का उपयोग करने के लाभ

अब आप जान गए होंगे कि CDN क्या है और यह कैसे काम करता है. अब हम बात करते हैं CDN के
उपयोग करने के क्या लाभ हैं.

1. वेबसाइट की लोडिंग स्पीड फास्ट होती है

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क के प्रयोग करने से आपके वेबसाइट बहुत तेजी से लोड होने लगती है. जिसके वजह से रीडर्स को भी ऐसी वेबसाइट पसंद आती है. 90% विजीटर्स फास्ट वेबसाइट पसंद करते हैं. वे एक वेबसाइट को लोड होने के लिए 3 सेकंड से ज्यादा प्रतीक्षा नहीं कर सकते. यदि आपकी वेबसाइट धीमी है तो वे उसे छोड़कर अन्य वेबसाइट पर जा सकते हैं. इससे आपके वेबसाइट के ट्रैफिक का नुक़सान भी हो सकता है. इसीलिए CDN का इस्तेमाल करना जरुरी है.

2. सर्च इंजन में रैंकिंग अच्छी होती है

अगर वेबसाइट की स्पीड फास्ट होगी तो गूगल के बोट इसे जलदी इंडेक्स करेंगे. गूगल ने पहले ही
बताया है कि बेहतर रैंकिंग के लिए वेबसाइट को फास्ट लोड होना जरुरी है. यदि आपकी रैंकिंग अच्छी
होगी तो आप अपने वेबसाइट पर अच्छी खासी ट्रैफिक प्राप्त करेंगे. अतः आपको CDN का प्रयोग करना चाहिए.

3. वेबसाइट की बाउंस रेट कम होगी

ब्लॉग के फास्ट ओपन नहीं होने की वजह से विजीटर्स आपके वेबसाइट को ओपन करके छोड़ देता है
और वापस चला जाता है. इस वजह से आपके साइट की बाउंस रेट बढ़ जाती है. बाउंस रेट अधीक होना
एसईओ के लिए अच्छा नहीं होता है. यदि आप CDN का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी वेबसाइट फास्ट
लोड होगी और आप बाउंस रेट भी कम कर सकते हैं.

4. CDN अधीक ट्रैफिक हैंडल करता है

जब आप अपनी साइट को एक सीडीएन नेटवर्क से जोड़ते हैं, तो वह नेटवर्क आपकी साइट की कैश्ड प्रतियां एकत्र करता है और उन्हें दुनिया भर के सीडीएन सर्वरों पर संग्रहीत करता है. इस वजह से वेबसाइट फास्ट लोड होता है. इसके अलावा एक से अधिक सर्वर होने की वजह से यह अधिक ट्रैफिक भी हैंडल कर सकता है.

5. अपनी कमाई को बढ़ाएं

यह तो बात क्लीयर है कि CDN के प्रयोग करने से वेबसाइट तेजी से लोड होती है. तो अगर आप CDN का इस्तेमाल करते हैं तो आप जो Ads उपयोग करते हैं चाहे वो Affiliate Ads हों या AdSense Ads, वे सभी तेजी से लोड होंगे. इस वजह से उनपर अधिक Clicks होने कि संभावना है. अतः CDN के प्रयोग से आपके वेबसाइट की earning बढ़ सकती है.

CDN की परिभाषा क्या है?

CDN एक बहुत ही highly distributed प्लाट्फ़ोर्म होता है सर्वर का जो कि वेब पेज कांटेंट की लोडिंग टाइम को कम करता है, यानी कि उन डेलेज़ को कम करती है जिसके लिए वो सर्वर और यूज़र की फ़िज़िकल दुरता को कम कर देती है.

दुरता कम होने से website जल्द ही लोड हो जाती है. इससे आप दुनिया के किसी भी कोने में रहिए आपको बहुत ही कम लोड टाइम लगता है किसी website को देखने के लिए अगर वो वेबसाइट CDN का इस्तमाल कर रहा हो तब.

CDN का फुल फॉर्म क्या है?

CDN का फुल फॉर्म होता है Content Delivery Network.

क्या CDN का इस्तमाल ब्लॉग पर करना चाहिए?

जी ज़रूर आपको CDN का इस्तमाल अपने ब्लॉग पर करना चाहिए. क्यूँकि इससे आपको बेहतर और faster पर्फ़ॉर्मन्स और lower latencey मिलती है.

क्या CDN का इस्तमाल केवल डायनामिक साइट पर ही की जाती है?

जी नहीं CDN का इस्तमाल आप स्टैटिक और डायनामिक दोनो ही कांटेंट वाली साइट पर कर सकते हैं. आपको इसके इस्तमाल से ज़रूर ही फ़र्क़ मालूम चल जाएगा.

अंतिम शब्द

तो यहाँ आज मैंने आपको CDN क्या है और इसका उपयोग क्यूँ करें इस विषय में पूरी जानकारी प्रदान की गयी है. आपको बता दूँ की यदि आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरीयस है तब आपको अपने ब्लॉग पर CDN का ज़रूर से उपयोग करना चाहिए.

सच मानिए यदि आपने अभी तक कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क का प्रयोग नहीं किया है तब उसे इस्तमाल कर आप खुद ही अंतर को देख सकते हैं. इतना ही नहीं इसके दूसरे कई और लाभ भी हैं जिसके विषय में मैंने ऊपर बताया हुआ है, उसे आप दुबारा से पढ़ सकते हैं. ऐसी ही ब्लॉगिंग और seo की जानकारी प्राप्त करने की लिए आप हमारे ब्लॉग को ज़रूर फ़ॉलो करें.

अगर आपको मेरी यह आर्टिकल CDN क्या होता है पसंद आई और आपको कुछ नयी जानकारी पढने को मिली हो तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है. अगर आपका कुछ सुझाव है तो निचे कमेंट करिए और मेरे साथ YouTube और Instagram पे जुड़िये.

धन्यवाद.