जिस कीवर्ड में तीन या उससे अधिक शब्द होते हैं उन्हें Long Tail Keyword कहा जाता है.
आज Long Tail Keyword का इस्तेमाल विजिटर ज्यादा करते हैं ताकि उन्हें सही रिजल्ट मिल सके जो वे चाहते हैं.
उदाहरण के तौर पर यदि गूगल में सिर्फ “मोबाइल फोन” सर्च किया जाय तो हमारे सामने विभिन्न प्रकार के मोबाइल फोन की सूची आ जाती है. लेकिन यदि हम “20000 रुपए तक के सबसे अच्छे स्मार्टफोन” सर्च करें तो हमें सिर्फ 20000 रुपए तक के स्मार्टफोन दिखाए जाएंगे.
और उसमे से हम किसी एक को चुन सकते हैं. अतः Long Tail Keyword का एक फायदा है कि यह Short Term Keyword की तुलना में अधिक प्रतिनिधित्व करता है.
Long Tail Keywords की पूरी जानकारी
मैंने अपने पिछले पोस्ट में कीवर्ड रिसर्च के बारे में बताया था. आज मैं कीवर्ड रिसर्च का एक मुख्य भाग Long Tail Keyword के बारे में बताने वाला हूं. यह एक ऐसा शब्द है जिसे आपने कई बार इस्तेमाल किया होगा.
कीवर्ड रिसर्च के दौरान मैंने कई बार बोला है कि Long Tail Keyword का इस्तेमाल करें. तो यहां पर आपके दिमाग में यह सवाल उठ रहा होगा कि Long Tail Keyword क्या है और लॉन्ग टेल कीवर्ड के क्या फायदे हैं.
तो चिंता न करें, आज इस पोस्ट में हम Long Tail Keyword के बारे में विस्तार से बताएंगे.
जैसा कि मैंने पहले भी बताया है कीवर्ड एक शब्द या वाक्यांश होता है जिनका उपयोग व्यक्ति Google या किसी अन्य सर्च इंजन के माध्यम से अपने इच्छित उत्पाद या सेवा को खोजने के लिए करता है.
उसी कीवर्ड का एक प्रकार होता है Long Tail Keyword जिसके बारे में इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं.
लोंग तेल कीवर्ड का महत्व
हालांकि लॉन्ग-टेल कीवर्ड की मासीक सर्च वॉल्यूम शॉर्ट-टेल कीवर्ड की तुलना में बहुत कम होता है. लेकिन, Long Tail Keyword का कंपीटिशन शॉर्ट टेल कीवर्ड की तुलना में कम होता है.
जिससे इसे रैंक करवाना इतना मुश्किल नहीं है. इस कीवर्ड का उपयोग करके सर्च का उद्देश्य आसानी से समझा जा सकता है. यदि आप शॉर्ट टर्म कीवर्ड का इस्तेमाल करते है और यदि आपको वेबसाइट रैंक हो भी गई है तो आप विजीटर्स से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह आपके वेबसाइट पर ज्यादा समय दे.
क्योंकि शॉर्ट टर्म कीवर्ड का उपयोग करने वाले विजीटर्स के बारे में आप नहीं जानते कि आखिर वे क्या ढूंढ रहे हैं. नतीजतन हो सकता है आपके वेबसाइट में उन्हें उनके पसंद की जानकारी न मिले और वे आपकी वेबसाइट को छोड़कर चले जाएं.
इस तरह आपके वेबसाइट का बाउंस रेट बढ़ सकता है. लेकिन यदि आप long Tail Keyword का इस्तेमाल करेंगे तो जो भी विजीटर्स आएंगे वे आपके वेबसाइट पर अवश्य देंगे क्योंकि उन्हें आपके वेबसाइट पर वही चीजें मिलेगी जिसकी उन्हें तलाश है.
मान लीजिए आप एक स्मार्टफोन विक्रेता हैं और आप ऑनलाइन स्मार्टफोन बेचते हैं. यदि कोई विजिटर लॉन्ग टेल कीवर्ड का इस्तेमाल करके आपके वेबसाइट पर आएगा तो जाहिर सी बात है वह उसे खरीदने के उद्देश्य से आया होगा.
जैसे अगर सिर्फ स्मार्टफोन के जगह पर अगर कोई “20000 के अंदर सबसे अच्छे स्मार्टफोन” सर्च करता है तो जाहिर सी बात है वह अपने लिए 20000 तक कि कीमत में से एक स्मार्टफोन लेना चाहता है. और यदि आपके वेबसाइट पर उसके पसंद की चीज़ें उपलब्ध है तो वह उसे खरीद सकता है.
इस प्रकार आइटम की बिक्री होने की उम्मीदें बढ़ जाती है और इस प्रकार बिजनेस भी ग्रो करता है.
Long Tail Keywords कैसे प्राप्त करें?
यहाँ कुछ आसान तरीके (फ़्री वाले ) दिए गये हैं जिससे आप आसानी से Long Tail Keyword प्राप्त कर सकते हैं.
1. Google Related Search
यदि आप Google सर्च रिजल्ट पेज को नीचे स्क्रॉल करते हैं, तो आप Related search या सम्बंधित परिणाम का अनुभाग देखेंगे. यह Long Tail कीवर्ड खोजने का सबसे आसान तरीका है.

इसके लिए आपको गूगल में बस उन कीवर्ड को दर्ज करना होगा जिसका आप लॉन्ग टेल कीवर्ड प्राप्त करना चाहते हैं, फिर नीचे स्क्रॉल करें, और उसके बाद आप देखेंगे की लोगों के द्वारा सर्च किया जाने वाला कई अन्य कीवर्ड वहां शामिल होगा.
वहां मौजूद आवश्यक Long Tail Keyword का प्रयोग आप कर सकते हैं.
2. Google Auto Complete
जब भी आप किसी चीज को गूगल में सर्च करने के लिए कुछ लिखते हैं तो आपने यह देखा होगा ही वह स्वतः ही आगे टाइप करने के लिए वर्ड सजेस्ट करता है.

यह गूगल की मुफ्त और बहुत ही बढ़िया फीचर है जिसका इस्तेमाल आप Long Tail Keyword को प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं.
इसके लिए आप जिस भी कीवर्ड का Long Tail Keyword प्राप्त करना चाहते हैं उसे लिखना शुरू करना होगा. उसके बाद आप देखेंगे की आपके सामने उस कीवर्ड से जुड़े अन्य Long Tail Keyword दिखाई देंगे. यहाँ वे कीवर्ड शामिल होते हैं जिन्हें यूजर्स के द्वारा अधिक सर्च किया जाता है.
या आप यह भी कह सकते हैं की इस लिस्ट में सिर्फ पॉपुलर कीवर्ड दिखाई देते हैं. आप उन कीवर्ड को अपने कंटेंट में शामिल कर सकते हैं. यदि आप इन कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम और CPC आदि जानना चाहते हैं तो आपको अन्य कीवर्ड रिसर्च करने वाले टूल जैसे Ahref, Semrush आदि का प्रयोग करना होगा.
आप यहाँ कुछ फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
3. Soovle
Soovle एक फ्री लॉन्ग टेल कीवर्ड टूल है, जो Google, Yahoo, Bing, Amazon, Wikipedia, Answers.com और YouTube से कीवर्ड एकत्र करता है.
इसलिए, Soovle आपको बहुत सारे कीवर्ड खोजने की अनुमति देता है जो अन्य कीवर्ड टूल से मिलना मुश्किल है (क्योंकि वे आमतौर पर केवल Google से जानकारी एकत्र करते हैं).
Soovle का उपयोग करने के लिए, आपको बस उस वेबसाइट पर जाना होगा. फिर, सर्च बॉक्स में छोटा कीवर्ड दर्ज करना होगा.
उदाहरण के लिए, यदि आप Smartphone से संबंधित कीवर्ड खोजना चाहते हैं, तो आप कीवर्ड “Smartphone” दर्ज कर सकते हैं.
4. Keyword Tool Dominator
Keyword Tool Dominator एक फ्री लोंग टेल कीवर्ड सजेसन टूल है जो की गूगल के ऑटो कम्पलीट डाटा को और भी विस्तृत तरीके से प्रदर्शित करता है.
गूगल ऑटो कम्पलीट टूल की तुलना में आप यहाँ और अधिक कीवर्ड प्राप्त कर सकते हैं. उसके बाद यदि आप उस कीवर्ड से जुडी जानकारी जैसे सर्च वॉल्यूम और सीपीसी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Ahref, Semrush, Ubersuggest जैसे कीवर्ड रिसर्च टूल का प्रयोग कर सकते हैं.
आप इस टूल में दिखाए गये कीवर्ड को CSV Format में भी Export कर सकते हैं.